Followers

Tuesday, November 16, 2010

सरकार के चौतरफा संकट से निर्णय तले

भारत में भ्रस्टाचार के चौतरफा आरोपों से घिरे केंद्र तथा राज्य सरकारों के नेता अधिकारी गठबंधन के लगातार सामने आने के बाद विकास के दावो की कलाई खुलने लगी है । कामनवेल्थ गेम्स पर घिरी डॉ। मनमोहन सिंह तथा शीला दीक्छित की सरकार अब संसद में जेपीसी जाँच के नाम पर हिलती नजर आ रही है । छत्तीसगढ़ में भ्रस्टाचार तथा आय से अधिक संपत्ति के मामलों में अधिकारियो तथा नेताओ से जुड़े उद्योग समूहों के आयकर तथा भ्रस्टाचार विरोधी पुलिस विंग के दायरे में आने के बाद राजीव अग्रवाल , संजय अग्रवाल ,छगन मूंदड़ा , बजरंग अग्रवाल जैसे लोग जाँच के दायरे में आये है.

1 comment:

prayogdharm said...

KYA IATANA LIKHANA PARYAPT HAI.